SriLanka beat the Indian team in the final ODI by 3 wickets. In this match, 5 new players played their first match from India. Sunil Gavaskar has expressed his disappointment while talking to a YouTube channel regarding this matter and has strongly reprimanded coach Rahul Dravid and team management for not taking match winners like Deepak Chahar and Bhuvneshwar Kumar in the team. He said that the place in the team should be given to those who are deserving. He had named Deepak Chahar as only capable player in this series.
श्रीलंका के साथ खेले गए तीसरे एक दिवसीये मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पढ़ा। इस मैच में भारत की ओर से 5 नए खिलाड़ियों ने अपना पहला मैच खेला। इसी बात को ले कर सुनील गावस्कर ने एक युट्यूब चैनल से बात करते हुए उन्होंने अपनी ज़राज़गी जताई है और दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार जैसे मैच विनर्स को टीम में न लेने के लिए कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनजमेंट को जम कर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा की टीम में जगह उसे ही मिलनी चाहिए जो योग्य हो। उन्होंने दीपक चाहर को ही इस सीरीज़ में एक मात्र योग्य खिलाड़ी बताया।
#IndvsSl2021 #Sunilgavaskar #rahuldravid